UP News: पूर्वाचल में खांसी अहमियत रखने वाली काशीदास पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें मन्त्रो के जरिए आग लगाकर दूध खौलाने और उस खौलते दूध से स्नान करने का परंपरागत प्रदर्शन किया गया। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जैतपुरा गांव में जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव व पूर्व मंत्री स्व. कैलाश यादव के पैतृक आवास पर काशीदास बाबा की पूजा का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों लोग शामिल हुए।
इस दौरान आए लोगों ने काशी दास बाबा के जय घोष के नारे लगाए। इस पूजा का शुभारंभ पंथी सुरेंद्र यादव के द्वारा मंत्रोच्यार कर अग्नि का आह्वान कर किया गया। पूजन के प्रारंभिक दौर में परम्परागत तरीके से पंथी बाबा ने मण्डप की परिक्रमा करके तथा शंख बजाकर बाबा काशीदास के पूजन की शुरुआत की। उबलते दूध से स्वयं तथा विधायक के पुत्र को स्नान कराया।
जिसको देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। इसके बाद आगामी भविष्यवाणी भी किया गया। इस पूजा को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विधायक वीरेंद्र यादव के अलावा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, विधायक सुहैब अंसारी के साथ ही समाजवादी पार्टी सदर विधायक जैकिशन साहू, मुहम्मदाबाद नेता, जिला पंचायत सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे।