Kulgam Encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है. सुत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. बताया गया कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे. इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी चल रहा है. वहीं पांच आतंकवादियों की घेराबंदी की खबर है.
बता दें कि कुलगाम के समनू गांव में गुरुवार की दोपहर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस, सेना की 34 RR और CRPF की एक संयुक्त टीम ने एक विशेष जानकारी पर कुलगाम के समनू गांव में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. देर रात गोलीबारी रुक गई. इसके बाद शुक्रवार यानी दूसरे दिन सुबह फिर गोलीबारी शुरू हुई. गोलीबारी में तीन आतंकियों के ढेर होने की खबर है.
वहीं बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली. सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया था. साथ भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और पाकिस्तानी रूपये बरामद किया था.
सेना के मुताबिक, सतर्क जवानों ने एलओसी के पास कुछ हलचल देखी और सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठियों को चुनौती देने पर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया था कि अब तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था. आपको बता दें कि सुरक्षा बलों ने 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था और 22 अक्टूबर को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दौरान दो आतंकवादी को ढेर कर दिया था.
ये भी पढ़ें:- Today Horoscope: आज किसे मिलेगी गुड न्यूज और किसे रहना होगा सावधान, जानिए अपना राशिफल