Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. सीएम योगी करीब साढ़े चार घंटे नगर में रहने के दौरान वह यहां चल रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़ें :- फ्रांस ने भारत को 26 मरीन राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए भेजा प्रस्ताव, कैबिनेट से बातचीत के बाद फाइनल होगी डील
Ayodhya: 30 दिसंबर को अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा 30 दिसंबर को संभावित है. वह यहां एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं. इसके साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसे लेकर पिछले एक सप्ताह से तैयारियां जोरों पर है. प्रधानमंत्री के आने से पहले सीएम योगी सारी तैयारियों को परखेंगे. इस दौरान वह भगवान रामलला के दर्शन पूजन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें :- केरल: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 300 नए मामले, तीन की मौत