IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो की ओर से सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड II और तकनीकी पदों पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है. बता दें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की 23 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है जिसकी आखिरी तिथि 12 जनवरी 2024 तय की गई है.
ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इप पदों पर आवेदन करना चाहते है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है.
IB ACIO Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 23 दिसंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि- 12 जनवरी 2024
रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की आखिरी तिथि- 16 जनवरी 2024
इन पदों के लिए आयुसीमा
बता दें कि आईबी एसीआईओ II/टेक्नोलॉजी पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि एमएचए आईबी एसीआईओ II/टेक्नोलॉजी भर्ती परीक्षा 2023-2024 के अंर्तगत आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
खाली पदों का विवरण
इंटेलीजेंस ब्यूरो की ओर से सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड II और तकनीकी पदों पर 226 रिक्तियां जारी की गई हैं. जिसका विवरण आप नीचे दिया गया है-
- कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी: 79 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार: 147 पद
IB ACIO Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
आईबी एसीआईओ II/टेक्नोलॉजी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 200 रुपये, जबकि एससी / एसटी / ओएच उम्मीदवारों और सभी श्रेणी की महिलाओं को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. फॉर्म भरते समय उम्मीद्वार ध्यान दे कि परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान मोड के जरिए ही करना होगा.
इसे भी पढ़े:- Republic Day 2024: इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों होंगे मुख्य अतिथि