Swami Vivekananda Quotes: भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जिसने सदैव मानवता का उद्धार किया. भारत में कई ऐसे महापुरुषों ने भी जन्म लिया है, जिन्होंने अपने जीवन को लोककल्याण के लिए समर्पित किया और हमेशा विश्व का मार्गदर्शन किया. यही वजह है कि भारत को विश्व गुरु के रूप में जाना जाता है. आपको बता दें कि 4 जुलाई को स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि है. ऐसे में चलिए उनके कुछ और भी अनमोल विचारों (Swami Vivekananda Quotes) को पढ़ते है, जो आपको जीवन भर प्रेरित करेंगे.

जो तुम सोचते हो, वो बन जाओगे. खुद को कमजोर सोचते हो, तो कमजोर बन जाओगे, अगर ताकतवर सोचते हो तो ताकतवर बन जाओगे.

ब्राह्मांड की सारी शक्तियां पहले से ही हमारी है. वो हम ही है जो अपनी आंखों पर हांथ रख लेते है और फिर रोते है कि कितना अंधकार है.
आज्ञा देने की क्षमता प्राप्त करने से पहले आज्ञा का पालन करना सीखना चाहिए.(Swami Vivekananda Quotes)

ज्ञान धन से उत्तम है क्योंकि धन की तुम्हें रक्षा करनी पड़ेगी और ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है.

उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक की तुम्हें लक्ष्य की प्राप्ती न हो जाए.

जीतना बड़ा सघर्ष होगा जीत भी उतनी ही शानदार होगी.