Weather: बुधवार की सुबह कहीं धूप खिली तो कहीं कोहरे की सफेद चादर नजर आई. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाको में घना कोहरा होने के कारण दृश्यता कम रही. जिसका सड़क से लेकर हवाई यातायात तक प्रभाव देखने को मिला. घने कोहरे के चलते ही आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें विलंबित और रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो दिन में तेज हवाओं और बारिश होने की भी संभावना है. हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की मोटी परत छाए रहने के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 50 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.
Weather: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद ख्राब
हालांकि, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गई, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी दिल्ली में हवा की गति कम होने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है.
Weather: तेज हवा चलने की संभावना
मौसम विभागके मुताबिक, बुधवार से हवा में आंशिक सुधार आ सकता है. भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के अनुसार बुधवार को हवा दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशा की तरफ से चलेगी. इस दौरान हवा की गति आठ से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की संभावना है. वहीं, बादल छाए रहेंगे जबकि कुछ इलाकों में हल्की बुंदाबांदी भी हो सकती है.
आईएमडी के अनुसार, गुरुवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चल सकती है. हवा की गति 12 से 20 किमी रहने की संभावना है. इसके बाद शुक्रवार को हवा उत्तर-पूर्व दिशा से चलने की उम्मीद है. इसी बीच हवा की गति 4 से 12 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: महिने के आखिरी दिन कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल, पढ़िए दैनिक राशिफल