Farmers Protest: नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांवों के किसानों अपने परिवारों के लिए भूमि मुआवजे संबंधी मांगों को लेकर आज दिल्ली में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे. जिसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर-छह उद्योग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप प्रतिबंधित कर दी है.
वहीं, उद्योग मार्ग के अलावा रजनीगंधा से सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, चिल्ला से सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, न्यू अशोक नगर, उद्योग मार्ग समेत अन्य मार्गों पर कुछ देर के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा. किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, कई किसान नेताओं को उनके आवास पर ही नजर बंद किया गया है.
Farmers Protest: धारा 144 लागू
इसके अलावा, नोएडा और ग्रेनो में आज से धारा-144 लागू कर दी गई है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके चलते नोएडा और दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Farmers Protest: 24 घंटे के लिए सीमाएं सील
वहीं, डीआइजी, अपर. सीपी (एल एंड ओ), शिवहरि मीना ने कहा, ‘धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा तैनाती की गई है. लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी व्यवस्था की गई है
Farmers Protest: महामाया फ्लाईओवर से मार्च की शुरुआत
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में इन दिनों किसानों के चार धरने चल रहे हैं. अंसल बिल्डर के खिलाफ ‘जय जवान, जय किसान’ संगठन धरने पर हैं वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से धरना जारी है. इसके अलावा एनटीपीसी मुख्यालय सेक्टर-24 नोएडा और सेक्टर-6 पर भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में धरना जारी है.
इसके साथ ही बृहस्पतिवार को सभी धरनारत किसान महामाया फ्लाईओवर पर दोपहर 1 बजे इकट्ठा होकर यहां से चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली की ओर ट्रैक्टरों से निकलेंगे. किसान संगठनों का कहना है कि दिल्ली कूच में बड़ी तादाद में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़े:-Parliament Budget Session 2024: आज सरकार संसद में पेश कर सकती है श्वेत पत्र, जानिए क्या होता है यह पत्र