17 February 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 17 फरवरी को माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी व नवमी दोनों है. इस दिन कृतिका व रोहिणी नक्षत्र और इंद्र योगका संयोग रहेगा. ऐसे में इस संयोग का सभी राशि वालों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है, आइए जानते है.
17 February 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि (Aries)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. परंपरागत कार्य पर आपका पूरा जोर रहेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग बचत की किसी योजना में निवेश कर सकते हैं. आपको कार्यक्षेत्र में पूरे विश्वास से आगे बढ़ना होगा. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. नए कार्यों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. आपको अपने किसी मित्र की सेहत के चिंता सता सकती है. आप अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव करेंगे, जिससे आपको चीजों को देखने का नजरिया बदल सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने वाली है. आप किसी निवेश में अपना धन लगा सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. संस्कारों को आप बढ़ावा देंगे. सगें संबंधियों से बातचीत के दौरान बहुत ही सोच-विचार कर बोले. किसी यात्रा पर जाने के योग है. संतान के करियर में आ रही समस्या दूर हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर रहेगा. आपको छुटपुट लाभ के अवसरों पर ध्यान देना होगा. आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे रहेंगे. जोखिम उठाकर करने वाले काम में आपको सफलता मिलेगी. किसी बड़े निवेश की प्राप्ति हो सकती हैं. कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. प्रबंधन के विषयों पर आप पूरा ध्यान देंगे. कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की सराहना होगी. गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं आपको परेशान कर सकती है. आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. दीर्घकालीन योजनाओं में आप आगे बढ़ेंगे. धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी. आपके काम में आ रहे अवरोध दूर हो सकते हैं. व्यवसाय से जुड़ा आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा.
तुला राशि (Libra)
आज आपको कोई भी काम बहुत ही सूझबूझ के साथ करना होगा. आप अपने बिजनेस में सुधार लाएं. आर्थिक लेनदेन में आपको स्पष्टता बनाए रखनी होगी. परिजनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. अप्रत्याशित लाभ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कामकाज में परिस्थितियां सकारात्मक रहेंगी. आपको कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है. आपका कोई कानूनी मामला सुलझ सकता है. व्यापार में आप अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप पर लोगों का विश्वास बना रहेगा. आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे. आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. लेनदेन से संबंधित मामलों में किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा. धन संबंधित मामलों में कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से परहेज करें.
मकर राशि (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है. आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है. संतान की शिक्षा से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है. नवीन योजनाओं पर आपका पूरा जोर रहेगा. बड़ों से बातचीत करते समय विनम्रता बनाए रखें. विरोधियों की बातों में आने से बचना होगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
आज आपको कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा. धार्मिक कार्यों में आपका पूरा रुझान रहेगा. भौतिक वस्तुओं पर आपका पूरा फोकस रहेगा. आपको परिवार के लोगों की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा. भावनात्मक मामलों में आपको धैर्य बनाए रखनी होगी. नौकरी में कार्यरत लोगों की पद व प्रतिष्ठा बढ़ोतरी हो सकती है.
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. पारिवारिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी. भाई बंधुओं के साथ रिश्तों में आई दरार दूर हो सकती है. आपके अंदर सहकारिता का भाव बना रहेगा. कुछ नए संपर्कों का आपको लाभ मिलेगा. आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में लगे रहेंगे.
इसे भी पढ़े:-Lord Shiva Third Eye: कैसे प्रकट हुई थी भगवान भोलेनाथ की तीसरी आंख? जानिए क्या है इसका रहस्य