Braj Holi 2024: बंसत पंचमी के साथ ही ब्रज की होली का शुभारंभ हो चुका है, जो 40 दिनों तक जारी रहेगा. ब्रज की होली देशभर में बेहद ही प्रसिद्ध है. बता दें कि सनातन धर्म में बसंत पंचमी के दिन होली का डंडा गाड़ा जाता है. मतलब इसी दिन से होली की शुरुआत हो जाती है. इस बीच वृंदावन, मथुरा और बरसाना में अलग-अलग तरह की होली खेली जाती है.
यहां के होली उत्सव में दूर दूर से अधिक संख्या में लोग शामिल होने के लिए आते है और होली के पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. इसके साथ ही यहां भक्त राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते हैं. ऐसे में यदि आप भी ब्रज की होली (Braj Holi 2024) में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आपको बताते है कि यहां कौन सी होली किस दिन खेली जाएगी.
Braj Holi 2024: ब्रज होली 2024 का शेड्यूल
17 मार्च 2024 – 17 मार्च को नंदगांव में फाग आमंत्रण उत्सव होगा, वहीं, बरसाना में लड्डू की होली खेली जाएगी.
18 मार्च 2024 – इस दिन बरसाना में लठमार होली खेली जाएगी.
19 मार्च 2024 – 19 मार्च को नंदगांव में लठमार होली (Braj Holi 2024)का उत्सव मनाया जाएगा.
20 मार्च 2024 – इस दिन रंगभरनी एकादशी के अवसर पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लोग होली के रंगों में रंगे हुए पजर आएंगे.
21 मार्च 2024- वहीं, 21 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली खेली जाएगी. इसके साथ ही बांके बिहारी मंदिर में फूलों की भी होली खेली जाएगी.
24 मार्च 2024 – इस दिन ब्रज के साथ ही पूरे देश में होलिका दहन किया जाएगा.
25 मार्च 2024 – इसके बाद 25 मार्च को पूरे ब्रज और पूरे देश में होली का पर्व पूरी उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इस दिन सभी ब्रजवासी रंग-बिरंगे रंग और पानी की होली में सराबोर नजर आएंगे.
26 मार्च 2024 – इस दिन दाऊजी हुरंगा होगा.
02 अप्रैल 2024 – 2 अप्रैल को वृंदावन के रंगजी मंदिर में होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा.
Braj Holi 2024: ब्रज की अनूठी होली
आपको बता दें कि ब्रज में होली के उत्सव में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से श्रद्धालु आते हैं. इस उत्सव में शामिल होने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. यहां की लठमार होली के साथ ही ब्रज की संस्कृति भी श्रद्धालुओं को झंकृत करती है. बता दें कि ब्रज में होली उत्सव के दौरान गीत, पद-गायन की पंरपरा प्राचीन समय से चली आ रही है.
इसे भी पढ़़े:-ICG Assistant Commandant: कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानिए आवश्यक योग्यता