FASTag KYC को लेकर हैं कंफ्यूज, तो घर बैठे ऐसे करें चेक एंड अपडेट

FASTag KYC Update Online: इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम ने हमारे जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है. बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल को आसान और पारदर्शी बनाने का जिम्मा लिया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल में घोषणा किया था कि 31 जनवरी 2024 के बाद FASTags की KYC पूरी नहीं होगी उनको बैंकों द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा, चाहें आपके अकाउंट में पैसे हो या न हो.

इस असुविधा से बचने के लिए 31 जनवरी से पहले ही केवाईसी पूरा करा लें.  वहीं, यदि आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आपका FASTag KYC पूरा हुआ है या नहीं तो आज हम इस लेख में आपको अपने फास्‍टैग केवाईसी को चेक करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है.

NHAI को मिली थी शिकायत

बता दें कि NHAI की तरफ से यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि उसे शिकायत मिली थी कि एक ही गाड़ी के लिए कई FASTag जारी किए गये हैं, और आरबीआई के आदेश का उल्लंघन करते हुए KYC भी नहीं कराया गया है.  वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब सात करोड़ फास्टैग जारी किए गए हैं, लेकिन सिर्फ चार करोड़ ही सक्रिय हैं और 1.2 करोड़ फास्टैग डुप्लीकेट हैं.

कैसे चेक करें अपना FASTag स्टेटस?

  • FASTag स्टेटस की चेक करने के लिए आपको fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर जा जाना होगा.
  • वेबसाइट के दाईं ओर टॉप पर ” login” टैब पर क्लिक करें.
  • मांगे गए डिटेल्स को भरें, जैसे; रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड.
  • ऑथराइजेशन ओटीपी के जरिए किया जाएगा.
  • OTP लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर ” my profile” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको अपने FASTag के KYC का स्टेटस और रजिस्ट्रेशन के दौरान सबमिट की गई प्रोफाइल डिटेल्स दोनों मिल जाएगी.

FASTag KYC पेंडिंग किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?

RBI द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, FASTag KYC अपडेट के लिए नीचे बताये जा रहे डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक को आप इस्‍तेमाल कर सकते है.

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration certificate of the vehicle)
  • पहचान प्रमाण (Identity proof)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो (A passport-size photo)

इसके अलावा पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और नरेगा जॉब कार्ड (राज्य सरकार के अधिकारी से हस्ताक्षरित) का इस्‍तेमाल आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ के तौर पर किया जा सकता है.

FASTag KYC को ऑनलाइन कैसे करें अपडेट?

  • FASTag KYC अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर जा जाना होगा.
  • इसके बाद ” my profile” सेक्शन पर जाएं.
  • KYC” सब-सेक्शन पर जाकर अपनी आवश्‍यक डिटेल्स भरकर अपडेट करें.  
  • जरूरी आइडेंटिटी और ऐड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट्स दर्ज करने के बाद पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.
  • इसके बाद डिक्लेरेशन चेक और कन्फर्म करें.
  • इतना करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • सभी आवश्‍यक डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
  • केवाईसी अपग्रेड के लिए आपके सबमिट करने की तारीख से अधिकतम 7 वर्किंग डेज में अपडेट हो जाएगा.

इसे भी पढ़े:-Subhash Chandra Bose: सुभाष चंद्र बोस के अनमोल कोट्स, जो युवाओं में भर देंगे ऊर्जा और जोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *