Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे है. इसी क्रम में पीएम मोदी आज दो राज्यों (तेलंगाना और कर्नाटक) का दौरा करने वाले है. हालांकि फिलहाल में वो तेलंगाना पहुंच चुके हैं और यहां के नगरकुर्नूल में वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि इस संबोधन के बाद वो कर्नाटक जाएंगे. जहां कुलबर्गी में वे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.
Lok Sabha Elections: अबकी बार 400 पार
हालांकि तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में 2024 के चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है. टीवी वाले बता रहे हैं कि अब से कुछ ही देर बाद दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. लेकिन तारीखों के औपचारिक एलान के पहले ही देश की जनता ने, देश ने नतीजों का ऐलान कर दिया है. देश ने घोषणा कर दी है कि- अबकी बार 400 पार.
Lok Sabha Elections: बीआरएस का क्या हाल हुआ
उन्होंने कहा कि ‘तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव के दौरान मैं यहां आया था तब मैंने देखा था कि जनता के दिल और दिमाग में बीआरएस के खिलाफ इतना गुस्सा था और उसका नतीजा भी हमने देखा कि उसका क्या हाल हुआ है… अब तेलंगाना के लोगों ने मोदी को फिर से वापस लाने का निर्णय किया है.’
Lok Sabha Elections: तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा
पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना को हमारे देश में ‘गेटवे ऑफ साउथ’ कहा जाता है. यह एनडीए और मोदी की प्राथमिकता रहा है, इन 10 वर्षों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है, जिसमें एक हिस्सा कांग्रेस का और दूसरा हिस्सा बीआरएस का था. कांग्रेस और बीआरएस ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया.
Lok Sabha Elections: दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया नहीं आया. कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया. लेकिन समाज के हालात सुधरे क्या? बदलाव तब आया, जब देश ने मोदी को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया. क्योंकि, बदलाव की एक ही गारंटी है. मोदी की गारंटी.’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ‘बीआरएस भी कांग्रेस के ही नक्शेकदम पर चलने वाली पार्टी है. केसीआर तो कहते हैं कि भारत को नए संविधान की जरूरत है. क्या ये बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को अपमानित करने का कृत्य नहीं है? केसीआर ने दलित बंधु योजना से दलितों को धोखा दिया.’
इसे भी पढ़े:- IPL 2024 को लेकर बड़ा अपडेट,भारत से बाहर हो सकता है आईपीएल का दूसरा चरण