Air Pollution: दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, जानिए प्रदूषण के मामले में भारत की रैंकिंग

Air Pollution Ranking: स्विस ग्रुप आईक्यू एयर की ओर से दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों और देशों की राजधानियों की सूची जारी कर दी गई है. इस सुची के अनुसार, एक बार फिर भारत की राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है, जबकि बिहार का बेगुसराय दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में शामिल है. इस दौरान राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सबसे खराब देखी गई.

स्विस ग्रुप आईक्यू एयर के अनुसार, औसत वार्षिक पीएम 2.5, 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के साथ भारत में 2023 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद 134 देशों में से तीसरी सबसे खराब वायु गुणवत्ता थी. स्विस संगठन आईक्यू एयर की साल 2023 की रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश में 79.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पाकिस्तान में 73.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर खराब वायु गुणवत्ता रही है.

Air Pollution Ranking: लगातार चार बार रही दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली साल 2018 से लगातार चार बार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी रही. वहीं, साल 2022 में भारत को औसत पीएम 2.5 सांद्रता 53.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के साथ आठवें सबसे प्रदूषित देश के रूप में जगह मिली थी. 2022 की रैंकिंग में भी शहर का नाम नहीं आया था.

Air Pollution Ranking: 1.36 अरब लोग पीएम 2.5 की चपेट में

वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 1.36 अरब लोग पीएम 2.5 की चपेट में रहे. 2022 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में 131 देशों और क्षेत्रों के 7,323 स्थानों का डाटा शामिल था. साल 2023 में ये संख्या बढ़कर 134 देशो और क्षेत्रों में 7,812 स्थानों का डाटा शामिल है.

इसे भी पढ़े:- Virus Tips: कहीं आपके भी कंप्‍यूटर में वायरस तो नहीं, इन तरीकों से लगाए पता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *