ECI : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (ECI) ने एक और बड़ा एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने चार राज्यों में गैर-कैडर अधिकारियों के लिए ट्रांसफर आदेश जारी किया है.ईसीआई ने गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नेतृत्व पदों पर तैनात नॉन-कैडर अधिकारियों का तबादला किया है.
इसके अलावा, ECI ने असम और पंजाब में नेताओं के सगे-संबंधी आईपीएस का भी तबादला किया है. इस बारे में चुनाव आयोग ने आदेश भी जारी किया है. आदेश के मुताबिक, पंजाब में बठिंडा के एसएसपी और असम में सोनितपुर के एसपी का तबादला किया गया है. नेताओ के सगे-संबंधियों के अधिकारियों को सीधे चुनाव कार्यों में जुड़े होने के चलते चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है.
ECI : इन जिलों के अधिकारियों का होगा ट्रांसफर
बता दें कि जिन अधिकारियों के लिए ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ है, उनमें गुजरात के छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण जिलों के एसपी, पंजाब में पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटला जिलों के एसएसपी शामिल हैं. जबकि, ढेंकनाल के डीएम, ओडिशा में देवगढ़ और कटक ग्रामीण के एसपी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व बर्धमान और बीरभूम जिलों के डीएम को भी आदेश जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त, चुनाव आयोग ने पंजाब में एसएसपी बठिंडा और असम में एसपी सोनितपुर को भी ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़े:- Hindu New Year: इस दिन से हो रही हिंदू नववर्ष की शुरुआत, जानिए क्यों ये तिथि है खास