Vaishakh Amavasya 2024: सनातन धर्म में अमावस्या तिथि को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में ही इस साल वैशाख माह में अमावस्या तिथि (Vaishakh Amavasya) आज यानी 08 मई को है. अमावस्या तिथि भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित मानी जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पितरों की पूजा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. वहीं अमावस्या की रात को चंद्र देव के दर्शन न होने के कारण सकारात्मकता पर नकारात्मकता हावी रहती है. ऐसे में ज्योतिष उपायों को करके नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव खत्म किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं वैशाख अमावस्या की रात को किए जाने वाले उपायों के बारे में…
Vaishakh Amavasya 2024: तिथि और शुभ मुहूर्त
हिन्दू पंचांग के मुताबिक, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि (Vaishakh Amavasya) की शुरुआत 07 मई को सुबह 11 बजकर 40 मिनट से हो गई है जबकि इसका समापन 08 मई को सुबह 08 बजकर 51 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार वैशाख अमावस्या 08 मई को मनाई जाएगी.
वैशाख अमावस्या के उपाय
- पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए वैशाख अमावस्या की रात आपको घर की छत पर दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से जातक पर नकारात्मक शक्तियों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
- वहीं, वैशाख अमावस्या की रात को दाहिने हाथ में एक फिटकिरी का टुकड़ा लें और इसे लेकर घर के सारे कमरों में घूमें. इसके बाद इसे एक काले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर बांध दें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है.
- इसके अलावा, भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने से इंसान को मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसे में आपको चाहिए कि वैशाख अमावस्या के दिन पितरों की शांति या मुक्ति के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और आपको पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
इसे भी पढ़े:- Vastu Tips: बिस्तर पर बैठकर खाते हैं खाना? हो जाए सावधान वरना हो सकता हैं बड़ा नुकसान