Lok Sabha Election: 14 मई को पुष्‍य नक्षत्र में नामांकन करेंगे पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024, Varanasi: इस समय देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल है. लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. इसी कड़ी में उत्‍तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. इसको लेकर 14 मई से कैंडिडेट्स के नामांकन शुरू हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदानी में उतर रहे हैं. काशी में 13 मई को भव्य रोड शो करने के बाद 14 मई को वह कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन करेंगे.

कालभैरव का आशीर्वाद लेकर करेंगे नामांकन

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. अयोध्‍या राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और शिलान्यास का मुहूर्त देने वाले पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने 14 मई दिन मंगलवार के मुहूर्त को शुभ बताया है. इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग, सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का योग बनेगा.

पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ के मुताबिक, पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 13 मई को सुबह 01:43 बजे से हो रही है, जो 14 मई को दोपहर 3:10 बजे तक है. इसके बाद आश्लेषा नक्षत्र आरंभ होगा. पीएम मोदी की कुंडली के अनुसार दोनों नक्षत्र उनके अनुकूल दिख रहे हैं. वहीं नामांकन के लिए सर्वोत्तम ग्रहों की स्थिति का बन रहा है. इस दौरान चंद्रमा भी अष्टम में नहीं है, जो कि लाभदायक सिद्ध होगा. 14 मई को गंगा सप्तमी के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का योग बनेगा.  

बन रहा ये खास संयोग

भौम पुष्य नक्षत्र पद, प्रतिष्ठा और ऐश्वर्यकारक योग का निर्माण करेगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त, आनंद और सर्वार्थसिद्धि योग बना रहा है. आनंद योग दोपहर 1:05 बजे तक, सर्वार्थ सिद्धि योग पुष्य नक्षत्र में 13 मई को सुबह 11:23 बजे से 14 मई को शाम 5:49 बजे तक है.

इसी तरह आश्लेषा नक्षत्र में सर्वार्थ सिद्धि योग 14 मई को दोपहर 1:05 बजे से 15 मई की सुबह 5:49 बजे तक है. अमृत काल सुबह 6 बजकर 13 मिनट से 7 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. सूर्य 14 मई को 5बजकर 55 मिनट तक मेष राशि में और इसके बाद वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं, चंद्रमा संपूर्ण दिन और रात कर्क राशि पर संचार करेगें.

राज सत्ता के संयोग का करेगी निर्माण

पं. द्राविड़ ने बताया कि राहुकाल अपराह्न 3:39 बजे से शाम 5:18 बजे तक रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गंगा सप्तमी और भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग ग्रहों की स्थिति सर्वोत्तम स्थितियों का बन रही हैं. इस दिन कोई भी कार्य करने से अभीष्ट की सिद्धि होती है. मंगलवार को पुष्य नक्षत्र राज सत्ता के संयोग बनाएगी. पुष्य नक्षत्र में अगर किसी काम को किया जाए तो उसमें सफलता तय है.

ये भी पढ़ें :- Chardham Yatra: मांगलिक स्वर लहरियों के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, 15 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *