बुलडोजर पर सपा-कांग्रेस को योगी जी से लेनी चाहिए ट्यूशन, बाराबंकी जनसभा में बोले पीएम

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्‍होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जो बबुआ जी हैं यानी समाजवादी शहजादे उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है जो बंगाल में हैं.  

सपा कांग्रेस को योगी जी से लेनी चाहिए ट्यूशन

वहीं, राम मंदिर को लेकर विपक्षी दलों पर बरसते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस, सपा वालों ने पहले रामलला को टेंट में पहुंचाया, वोट बैंक को खुश करने के लिए कहा कि वहां कोई धर्मशाला बना दो. अब उनके पेट में इतना जहर भरा है कि  उन्‍होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा-कांग्रेस की सरकार आई तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे. इन्हें योगी जी से ट्यूशन लेनी चाहिए कि बुलडोजर असल में कहां चलाना है.

Lok Sabha Elections: पूरी दुनिया जानती है कि…

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये INDI वाले ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे है. एक ओर मैदान में देशहित के प्रति समर्पित भाजपा, एनडीए का गठबंधन है और दूसरी ओर देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए INDI गठबंधन है. पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है. नई सरकार में मुझे महिला, किसान, युवाओं और गरीबों के लिए कई बड़े फैसले लेने हैं.

अपना वोट बर्बाद करोगे क्या?

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सब लोग इतने तेज तर्रार हैं कि सारी बातें इशारों में ही समझ जाते हैं. अब आप ही बताइये इस उटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगे क्या? कोई भी अपना वोट बर्बाद करना चाहेगा क्या? भाजपा सांसद आपके लिए दिल्ली और लखनऊ से ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लेकर आएंगे. भाजपा सांसद विकास के लिए ज्यादा काम करेंगे.

इसे भी पढ़े:- Patna: स्‍कूल के नाले में मिला बच्‍चे का शव, मचा हड़कंप, आक्रोशित लोगों ने बिल्डिंग में लगा दी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *