Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत खत्म होने पर आज वापस तिहाड़ जेल जाएंगे. बता दें कि थोड़ी देर में सीएम केजरीवाल अपने आवास से निकलेंगे, लेकिन इससे पहले वह राजघाट और हनुमान मंदिर जाएंगे. इसके बाद पार्टी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और फिर वह तिहाड़ के लिए रवाना होंगे.
Arvind Kejriwal: सीएम आवास पहुंचे भगवंत मान
बता दें कि इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. दिल्ली के सीएम केजरीवाल शनिवार को इंडिया ब्लॉक की बैठक में भी शरीक हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ भी मुलाकात की और जेल जाने के बाद आपस में एकता बनाए रखने को कहा.
Arvind Kejriwal: 10 मई को मिली थी अंतरिम जमानत
दरअसल, शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार प्रसार में शामिल होने के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था. इसके साथ ही अदालत ने उन्हें 2 जून को सरेंडर करने को भी कहा था. हालांकि केजरीवाल इस जमानत अवधि को सात दिन और बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल सकी.
इसे भी पढ़ें:- Weather Updates: बंगाल में छह दिन पहले मानसून ने दी दस्तक, उत्तर भारत में मिल सकती है गर्मी से राहत