JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Advanced 2024:  जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास की तरफ से जेईई एडवांस 2024 की उत्‍तर कुंजी जारी कर दी गई है.

ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आईआईटी मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्‍यम से आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि उत्तर कुंजी के जरिए आप अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करने के साथ ही रिजल्ट का अनुमान बीच लगा सकते हैं.

JEE Advanced 2024:  आपत्ति दर्ज कराने की तिथि

वहीं, जेईई एडवांस 2024 आंसर की द्वारा प्रश्न उत्तरों के मिलान के बीच यदि कोई भी अभ्यर्थी आंसर की से संतुष्ट नहीं होता है, तो वे तय तिथियों में उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. बता दें कि आंसर की पर कमेंट या फीडबैक 3 जून 2024 तक दर्ज किया जा सकता है.  जबकि इसका फाइनल आंसर की एवं रिजल्ट 9 जून को जारी किया जाएगा.

JEE Advanced 2024:  उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का तरीका
  • जेईई एडवांस आंसर की को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाए.
  • यहां होम पेज पर आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करें.
  • इतना करने के बाद आपके स्क्रिन पर उत्तर कुंजी ओपन हो जाएगी.
  • इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही इस पर कमेंट और फीडबैक भी दर्ज कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:- Weather Updates: बंगाल में छह दिन पहले मानसून ने दी दस्‍तक, उत्तर भारत में मिल सकती है गर्मी से राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *