5 June 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 5 जून को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन कृत्तिका नक्षत्र और सुकर्मा योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
5 June 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज कार्यक्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है. व्यापार में आ रही बाधा दूर होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने में देरी हो सकती है धैर्य बनाए रखें. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. बौद्धिक कार्य से जुड़े व्यक्तियों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी.
वृषभ राशि
आज आपको किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. विद्यार्थियों का मन अध्ययन में लगेगा. व्यापार में कोई साथी मददगार सिद्ध होगा. परिवार में किसी बात को लेकर वाद–विवाद हो सकता है. आप किसी के कहे सुने में न आए. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी वरिष्ठ पदाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. आपका वर्चस्व बढ़ेगा.
मिथुन राशि
आज आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. किसी पुराने मुकदमे में आपकी जीत होगी. व्यापार में नए अनुबंध होगी. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. आपको अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. धन संपत्ति विवाद कोर्ट कचहरी में न जाने दे. आज आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा.
कर्क राशि
आज आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. व्यापार में नए साझेदार में वृद्धि होगी. जिससे आपका व्यापार गति पकड़ेगा. राजनीति में उच्च पद मिलने के योग हैं. नौकरी में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी.
सिंह राशि
आज आपको व्यर्थ के वाद विवाद से बचना होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में रूकावट आ सकती है. रोजगार के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा करना घातक सिद्ध होगा. आज वाहन आदि कीमती वस्तु खरीदने से बचें. धोखा हो सकता है.
कन्या राशि
आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापार में अभिरुचि बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है. धन के लेनदेन में सावधानी से काम ले. नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा.
तुला राशि
आज आपको आर्थिक मामले में ध्यान देने की आवश्यकता है. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करनी होगी. कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम से एक अच्छी छाप छोड़ेंगे. बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में उन्हें जीत मिलने की संभावना है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों भरा रहेगा. लेनदेन बहुत ही सावधानी से करें, वरना धोखा हो सकता है. किसी चल व अचल संपत्ति की खरीद में उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें. किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करें. कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाएं, तभी वह आसानी से सुलझ सकती है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप आज अपने काम में को कल पर ना डालें, समस्या हो सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ आज कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत भी कर सकते हैं.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको विवाह जन्मदिन, नामकरण, मुंडन आदि में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. पहले किसी को उधार दिया धन आपको वापस मिल सकता है. आपकी दीर्काघलीन योजनाओं को गति मिलेगी. बिजनेस में पार्टनरशिप करना नुकसान देगा. अपने मन में ईर्ष्या द्धेष की भावना ना रखें.
कुंभ राशि
आज आपको बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होगा. पिताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. आप आज खुद की मेहनत से कार्य क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. अपने आसपास रह रहे लोगो से सावधान रहें. नव विवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं.
मीन राशि
आज आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी की योजना बना सकते है. पहले की हुई गलतियों से आपको साख लेनी होगी. पिताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. आप आज खुद की मेहनत से कार्य क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. आपको अपने आसपास रह रहे लोगो से सावधान रहना होगा.
इसे भी पढ़े:- UP Lok Sabha Chunav: खीरी-अमेठी में भाजपा को बड़ा झटका, स्मृति ईरानी पीछे, तो केएल शर्मा 1,04,809 वोटों से चल रहे आगे
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)