T20 world cup 2024: भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत अपने नाम कर लिया है. बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से मात देकर अपनी जीत दर्ज कर ली. टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम पर पैसों की खूब बारिश हुई है.
बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी. आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 93.51 करोड़ रुपये (11.25 मिलियन यूएस डॉलर) रखा था, जो कि अपने आप में ही रिकॉर्ड है. जबकि पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) था.
विजेता टीम को कितनी प्राइज मनी मिली?
इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेली थीं. जिसके वजह से यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप रहा. इस मैच में विजेता भारतीय टीम को 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन यूएस डॉलर) मिले जबकि फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से ही संतोष करना पड़ा.
T20 world cup 2024: किस राउंड में कितने रुपये मिले:-
राउंड | प्राइज मनी |
विजेता (भारत) | 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर) |
उप-विजेता (दक्षिण अफ्रीका) | 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) |
सेमीफाइनल में हारने पर (अफगानिस्तान, इंग्लैंड) | 6.54 करोड़ रुपये (787,500 अमेरिकी डॉलर) |
सुपर-8 राउंड से बाहर होने पर (ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, अमेरिका) | 3.17 करोड़ रुपये (382,500 अमेरिकी डॉलर) |
9 से 12वें स्थान पर रहने पर | 2.05 करोड़ रुपये (247,500 अमेरिकी डॉलर) |
13 से 20वें स्थान पर रहने पर | 1.87 करोड़ रुपये (225,000 अमेरिकी डॉलर) |
T20 world cup 2024 में 20 टीमों ने लिया हिस्सा
दरअसल, टी20 विश्व कप में शुरुआती राउंड यानी ग्रुप स्टेज में 40 मैच खेले गए. जिसमें 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था. ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 में पहुंचीं. इसके बाद सुपर-8 राउंड की शुरुआत हुई. फिर सेमीफाइनल (पहला मैच द. अफ्रीका और अफगानिस्तान, दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड) और 29 जून को बारबाडोस में फाइनल (भारत और दक्षिण अफ्रीका) मैच खेला गया.
इसे भी पढ़ें:-Indian Hockey Olympic Team: राजकुमार पाल ने रचा इतिहास, गाजीपुर के पहले खिलाड़ी का भारतीय हाकी ओलंपिक टीम में हुआ चयन