Mahakumbh 2025: प्रयागराज में साल 2025 के महाकुम्भ के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है. महाकुम्भ को लेकर प्रयागराज मंडल आय़ुक्त एवं प्रयागराज मेला प्राधिकरण अध्यक्ष विजय विश्वास पंत ने कहा कि “वर्ष 2025 में महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है. मुख्यमंत्री निर्देशानुसार सभी तैयारियां की जा रही है.
उन्होंने बताया कि यहां महाकुम्भ को लेकर सड़कों का चौड़ीकरण, अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण के साथ ही तमाम सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, उनकी ट्रेनिंग, यातायात व्यवस्था आदि की तैयारियां हम पिछले डेढ़ साल से कर रहे हैं.”
जोरों-शोरों से हो रहीं महाकुम्भ की तैयारियां
विजय विश्वास पंत ने कहा कि इस समय 2025 में होने वाले महाकुम्भ की युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं. इस साल महाकुम्भ में करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के बाहर से आने की उम्मीद है. यहां बहुत सारे अखाड़े हैं जहां वे रुकते हैं, कुछ श्रद्धालु होटल में भी रुकते हैं. इसके अलावा इस बार हम अस्थायी टेंट सिटी भी बनाने जा रहे हैं जिसमें लगभग 2 हजार कमरे होंगे, पर्यटन विभाग से संपर्क कर हम इसकी संख्या को और बढ़ाएंगे. स्वच्छता की दृष्टि से भी इस बार यहां 10 हजार से ज्यादा स्वच्छताकर्मी होंगे और 25 हज़ार से ज्यादा बिन यहां लगाए जाएंगे और उनकी वास्तविक समय में निगरानी की जाएगी.
Mahakumbh 2025: कब-कब है शाही स्नान
आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुम्भ 2025 एक अहम धार्मिक त्योहार है. यह त्योहार 13 जनवरी से 24 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा. दरअसल महाकुम्भ का आयोजन 12 सालों में एक बार किया जाता है. इस दौरान दुनियाभर से लोग महाकुम्भ स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. 2025 से पहले साल 2013 में प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया गया था, वहीं, 2019 में अर्ध कुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया गया.
शाही स्नान की बात करें तो साल 2025 में पहला स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को है. वहीं, मौनी अमावस्य़ा 29 जनवरी 2025 , बसंत पंचमी 3 फरवरी 2025, माघी पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 और महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को है. ऐसे में इन तारीखों पर शाही स्नान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-Varanasi: विकास कार्यों ने बदली कारोबार की दशा, आर्थिक उन्नति के मार्ग पर अग्रसर काशी