Weather: इन दिनों देशभर में मानसून का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. लेकिन कुछ राज्यों में काफी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. वहीं, मौसम विभाग ने अभी आने वाले चार-पांच दिनों के लिए देशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पहाड़ों पर आफत बनकर बरस रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है.
दिल्ली में आज हो सकती है बारिश
वहीं, राजधानी दिल्ली में दो दिनों से कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जुलाई को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे जो कुछ जगहों पर बरस भी सकते हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक दिल्ली में भी बारिश का अनुमान जताया है.
हिमाचल में मानसून पड़ा कमजोर
हालांकि हिमाचल में मानसून कमजोर पड़ गया है. राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि मानसून की तीव्रता कम हुई है, जिससे प्रदेश के अधिकांश जगहों पर 16 जुलाई तक हल्की वर्षा की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में वज्रपात का कहर
वहीं, बात करें यूपी की, तो यहां भी बाढ़, वर्षा, वज्रपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बुधवार को बाढ़ व वर्षा से तो कुछ राहत रही लेकिन वज्रपात व उमस ने पूर्वी व मध्य उप्र में कहर ढाया. प्रदेश में अकेले वज्रपात से कुल 52 लोगों की जान चली गई. वाराणसी, आजमगढ़, मीरजापुर मंडल के जिलों में दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो दी, लेकिन वज्रपात ने 11 लोगों की जान ले ली.