Kalawa Benefits: हिंदू धर्म में ऐसे कई पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है, जिसके पूजन से हमारी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती है. इसके साथ ही इन पेड़-पौधों में कलावा भी बाधना बेहद ही शुभ व लाभकारी बताया गया है. ऐसे में आप भी अपनी कोई मनोकामना को जल्द ही पूरा होते हुए देखना चाहते है, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर कलावा बांधना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति की कई समस्याओं का निदान होता है, तो देर किस बात की चलिए जानते हैं इस पौधों के बारे में…
करियर की समस्या होगी दूर
कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में कई देवी-देवताओं के साथ ही पितृों का भी वास होता है. ऐसे में अगर आप पीपल के पेड़ पर कलावा बांधते हैं, तो इससे उन देवी-देवताओं की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है. इसके साथ ही ऐसा करने से व्यक्ति की करियर संबंधी समस्या भी दूर होती है.
धन की समस्या से मिलेगी मुक्ति
सनातन धर्म में तुलसी को सबसे पवित्र पेड़-पौधों में से एक माना जाता है. कहा जाता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में यदि आप तुलसी में कलावा बांधते हैं, तो इससे जीवन में आ रही धन संबंधी परेशानियों से आपको मुक्ति मिल सकती है.
ग्रहों के बुरे प्रभाव से मिलेगी मुक्ति
वहीं, शमी के पेड़ का संबंध शनि से होता है. ऐसे में यदि आप शमी के पेड़ पर कलावा बांधते हैं, तो इससे शनि के बुरे प्रभाव कम करने के साथ ही राहु-केतु के बुरे प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है, जिससे हर क्षेत्र में सफलता के योग बनते हैं.
इन पेड़ों पर बांधे कलावा
इसके अलावा यदि आपके जीवन में लगातार समस्याएं बनी हुई है, तो इसके लिए आपको बरगद के पेड़ में कलावा बांधना चाहिए. ऐसा करने से आपको शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है. वहीं, यकद केले के पेड़ में कलावा बांधा जाएं तो इससे जगत के पालनहार भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.
इसें भी पढ़ें:- शरीर में बढ़ते Blood Sugar के लिए वरदान हैं ये सीड्स, डाइट में जरूर करें शामिल