Budget 2024: मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया, जिसमें यूजीसी का बजट पिछले वित्तीय वर्ष के 17,473 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 19,024 करोड़ रुपये हो गया है. यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि इस बार इसमें नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
उच्च शिक्षा के कुल बजट में 8 फीसदी की बढ़ोतरी
उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के कुल बजट में लगभग 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के तीन नए केंद्र बनाने के लिए 255 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा स्कूली शिक्षा के बजट में इस बार 19.56 प्रतिशत और बढ़ोतरी हुई है.
आपको बता दें कि स्कूली शिक्षा के लिए वर्ष 2023-24 के मुकाबले इस साल 12,024 करोड़ रुपये अधिक मिले हैं, जिसमें स्कूली शिक्षा को 73,498 करोड़ रुपये और उच्च शिक्षा के लिए 47,619 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है.
Budget 2024: आईआईटी के बजट में 841 करोड़ की बढ़ोतरी
आईआईटी के बजट में 841 करोड़, डीम्ड यूनिवर्सिटी में 96 करोड़, एनआईटी को 219.40 करोड़, आईआईएसईआर को 78 करोड़, आईआईएससी को 63.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ ऐमिनेंस के बजट में 300 करोड़, राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना में 600 करोड़, मल्टी डिस्पिलनरी एजुकेशन एंड रिसर्च इंप्रूवमेंट इन टेक्निकल एजुकेशन के लिए 100 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 200 करोड़ रुपये मिले हैं.
ये भी पढ़ें:–Budgets 2024: भारत बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल बाजार, युवाओं को मिलेगा रोजगार