UP Police Constable Re-exam: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की नई तिथि घोषित कर दी गई है. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा अगस्त में होगा. इसके लिए योगी सरकार के तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा 23,24,25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित करने का ऐलान किया है.
पेपर लीक के बाद रद्द हुई थी परीक्षा
मालूम हो कि इससे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया था. उस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 6 माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. जिसके बाद अब योगी सरकार ने नई परीक्षा तिथि घोषित कर दिया है. यूपी पुलिस 60244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का फैसला लिया गया है.
2 पालियों में होगा एग्जाम
बोर्ड ने आगे कहा कि यह एग्जाम निर्धारित दिन पर 2 पालियों में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही बताया गया कि करीबन 5 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. बोर्ड ने कहा कि जन्माष्टमी त्योहार के वजह से परीक्षा में अंतराल दिया गया है. बता दें कि इस भर्ती में लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें :- पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान, BSF, CISF, SSB और RPF की नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण