SSC Stenographer 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D पदों के लिए पंजीकरण शुरू, 12वीं पास जल्‍द करें आवेदन

 SSC Stenographer 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D के रिक्त पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है, जिसकी आवेदन की शुरू हो चुकी है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

SSC Stenographer: क्या है पात्रता

इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके साथ ही ग्रुप डी पदों पर आवेदन के लिए ट्रांसक्रिप्शन अंग्रेजी में 50 मिनट एवं हिंदी में 65 मिनट और ग्रुप सी के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट एवं हिंदी में 55 मिनट होना चाहिए.

बता दें कि एसएससी के इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु ग्रेड सी के लिए 30 वर्ष एवं ग्रेड डी के लिए 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी. वहीं, इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि‍ 17 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है.

SSC Stenographer: इन स्टेप्स से भरें फॉर्म
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें.
  • अब होम पेज पर Apply बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination,2024 के आगे आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर New User ? Register Now लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें.
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें.
SSC Stenographer: एप्लीकेशन फीस

वहीं, एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और महिला वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:- RRB JE Recruitment 2024: आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *