Bihar Sipahi Bharti 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर होटलों में छापेमारी, लोगो से भी की गई पूछताछ

Bihar Constable Exam 2024: आज से बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षा शुरू हो गई है, जिसके राज्‍यभर में कई केंद्र बनाए गए है. ऐसे में ही सिपाही संवर्ग परीक्षा को लेकर मंगलवार की देर रात सदर 1 एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में शहर के विभिन्न आवासीय होटल और लॉज में छापामारी की गई.

इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने होटल में रुके हुए छात्र एवं अन्य लोगों से काफी पूछताछ की. साथ ही बिहार पुलिस ने होटल में रुके हुए छात्र एवं अन्य लोगों का आधार एवं अन्य कागजात की भी जांच की.

होटल में रुके लोगों से पूछताछ जारी

वहीं, पुलिस पदाधिकारी ने होटल के मैनेजर से होटल में रुकने वाले छात्र एवं अन्य लोगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. इसके अलावा पुलिस ने हाजीपुर शहर के स्टेशन के पास के कई होटलों और लॉज में भी छापेमारी की. अचानक होटल में देर रात पुलिस के पहुंचने के बाद वहां हड़कंप मच गया.

हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा के 25 सेंटर 

हालांकि, पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर होटल में ठहरे हुए लोगों की जांच की गई है. बता दें कि हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 25 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 7,11,18,21,25,28 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-Paris Olympics 2024: फाइनल में पहुंचकर विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, कंगना रनौत ने अलग अंदाज में दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *