Raksha Bandhan 2024: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है, इसे राखी के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व इस साल 19 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं और बदले में भाई भी उनकी रक्षा करने का वचन देते है. ऐसे में इस दिन किस राशि के भाई को कौन से रंग का राखी बांधना शुभ होगा. चलिए जानते है.
Raksha Bandhan 2024: राशिनुसार इस रंग की बांधें राखी
- मेष – मेष राशि वालों को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए.
- वृषभ – वृषभ राशि के जातक को सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए.
- मिथुन – मिथुन राशि के जातक को हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए.
- कर्क – कर्क राशि वालों को सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए.
- सिंह – सिंह राशि के जातक को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए.
- कन्या – कन्या राशि के लोगों को हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए.
- तुला – तुला राशि वालों को गुलाबी रंग की राखी बांधनी चाहिए.
- वृश्चिक – वृश्चिक राशि वालों को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए.
- धनु – धनु राशि वाले जातक को पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए.
- मकर – मकर राशि वालों को नीले रंग की बांधनी चाहिए.
- कुंभ – कुंभ राशि वालों को भी नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए.
- मीन – मीन राशि वाले जातक को पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:–
Raksha Bandhan 2024: राखी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, भाई को न बांधे ऐसी राखी