Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्‍मीद्वारों के नाम का ऐलान

Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में सितंबर के महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. जिसमें पहले चरण के 15, दूसरे चरण के 10 और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है.

Assembly Election: पहले चरण के प्रत्याशी

भाजपा द्वारा जारी इस लिस्‍ट के अनुसार, इंजीनियर सैयद शौकत गयूर पांपोर से, अर्शीद भट राजपोरा से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से और जावेद अहमद कादरी शोपियां से चुनाव लड़ेंगे. जबकि एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ से, गजय सिंह राणा डोडा से, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग से वीर सराफ चुनाव मैदान में होंगे.

वहीं, इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह, बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार शामिल हैं.

इसे भी पढें:-Janmashtami 2024: भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करते समय कुछ बातों का रखें ख्‍याल, इन मंत्रों का करें जाप


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *