अरविंद केजरीवाल ने किया CM पद से इस्‍तीफे का ऐलान, कहा- दो दिन बाद छोड़ दूंगा कुर्सी

Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को सभी कार्यकर्ताओं के सामने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, ” दो दिन बाद कुर्सी छोड़ दूंगा. सीएम ने बताया कि दो दिन बाद पार्टी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री को लेकर  फैसला लिया जाएगा.  

जेल में भगत सिंह की डायरी कई बार पढ़ी- केजरीवाल

इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि “मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं, उनका हम सब पर बहुत आशीर्वाद रहता है. उसकी बदौलत हम अपने इतने बड़े दुश्मनों से लड़ पा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि जेल में बहुत समय मिला सोचने का, किताबें पढ़ने का, भगत सिंह की डायरी कई बार पढ़ी है. आप लोग भी जरूर पढ़ना.”

सीएम केजरीवाल के संबोधन की बड़ी बातें
  • सीएम केजरीवाल ने कहा कि दो दिन बाद पार्टी विधायक दल की बैठक होगी. उसमें अगले मुख्यमंत्री के बारे में फैसला लिया जाएगा. हम लोग जनता की अदालत में जाएंगे, जनता हमें जब फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी. तभी मैं इस कुर्सी पर बैठूंगा.
  • फरवरी में चुनाव होने हैं, मैं कहता हूं कि महाराष्ट्र के साथ ही चुनाव करा लिए जाने चाहिए.
  • मैं जनता के काम करने आया हूं. यदि आप लोगों को लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो फिर मुझे जिता देना.
  • कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल चोर है मगर मैं बता देना चाहता हूं मैं यहां पैसा कमाने नही आया हूं.
  • जब तक जनता नहीं कहेगी, मैं कुर्सी पर नही बैठूंगा. मैं जानता के बीच जाऊंगा. मनीष सिसोदिया भी मंत्री नही बनेंगे और न ही उपमुख्यमंत्री बनेंगे.
  • मैंने वकीलों से पूछा और सोचा कि जब तक केस चलेगा तक तक सीएम की कुर्सी पर नहीं रहूंगा. दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा. 
  • ये हमें बेईमान साबित करना चाहते हैं, अगर देश की जनता को लगता है कि मैं बेईमान हूं तो एक मिनट में सीएम की कुर्सी छोड़ दूंगा.
  • मैंने इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ी है. 49 दिन बाद सीएम की कुर्सी छोड़ दी थी, किसी ने कुछ कहा नहीं था, अपनी मर्जी से कुर्सी छोड़ दी थी.
  • भगत सिंह की शहादत के 95 साल के बाद एक ही पत्र एलजी साहेब को एक पत्र लिखा था, वह 15 अगस्त पर झंडा फहराने का था, मगर मेरी चिट्ठी एलजी साहेब तक नही पहुंची, वह मुझे वापस कर दी गई और मुझे चेतावनी दी गई कि अगर फिर से चिट्ठी लिखी तो आप की फैमिली मुलाकात बंद कर दी जाएगी. यह चेतावनी मैं जिंदगी भर याद रखूंगा.
  • आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ के नारे लगा रहे. ‘सत्यमेव जयते, केजरीवाल जी आ गए’ के पोस्टर लहरा रहे कार्यकर्ता.
  • कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें देश को अंदर से कमजोर करने और भाई को भाई से लड़ाने की कोशिश कर रही हैं.
  • इन्हे इसलिए हम से दिक्कत है, क्योंकि हम ईमानदार हैं, ये हमारी ईमानदारी से डरते हैं. हम इसलिए बहुत से काम कर पाए हैं, क्योंकि हम ईमानदार हैं.

इसे भी पढें:- पीएम मोदी ने 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, छतरी लेकर प्रधानमंत्री को सुनने कार्यक्रम स्‍थल पहुंचे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *