दिवगंत उद्योगपति रतन टाटा को ‘भारत रत्न’ देने की मांग, महाराष्ट्र कैबिनेट में पास हुआ प्रस्‍ताव

Bharat Ratna to Ratan Tata: मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की मांग की गई है. वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट में इस संबंध में एक प्रस्ताव पास किया गया. बता दें कि मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया. जिनका आज शाम 4 बजें अंतिम संस्कार होगा. रतन टाटा के अंतिम संस्कार में देश की एक से एक कद्दावर शख्सियत शामिल हो रही हैं.

वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि उद्योगपति रतन टाटा का नाम भारत रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित करते हुए केंद्र सरकार को भेजा जाए. ऐसे में अब केंद्र सरकार महाराष्ट्र कैबिनेट के इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लेगी.

कैबिनेट ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक

हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया. इसके बाद भारत रत्न पुरस्कार के लिए उनका नाम प्रस्तावित करने का फैसला लिया गया और अब इसे केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढें:-UP: दशहरा-दिवाली से पहले यूपी में अलर्ट, सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्‍यवस्‍था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *