बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी, 40 दिग्गज बनाएंगे ‘माहौल’

Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने 13 नवंबर को होने वाले बिहार की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में ही बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को भी जगह दी गई है.

इसके अलावा, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और डॉ. राज भूषण निषाद जैसे चेहरे भी अपनी चुनावी रणनीतियों के साथ चुनावी मैदान में जनता के सामने जाएंगे.

स्‍टार प्रचारकों के लिस्‍ट में ये लोग शामिल

भाजपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्‍ट में विनोद तावड़े, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भीखूभाई दलसानिया, दीपक प्रकाश, राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, मंगल पांडे, ऋतुराज सिन्हा, राजीव प्रताप रूडी, रवि शंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, डॉ. प्रेम कुमार, राज कुमार सिंह, सैयद शाहनवाज़ हुसैन, अमरेंद्र प्रताप सिंह, नितिन नबीन, तारकिशोर प्रसाद, रेनू देवी, नीरज कुमार बब्लू, संतोष सिंह, हरि साहनी, जनक चमार, केदार प्रसाद गुप्ता, नीतीश मिश्रा, विवेक ठाकुर, सुशील सिंह, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, भीम सिंह, अनिल शर्मा, मिथिलेश तिवारी, शिवेश राम, राजेश वर्मा का भी नाम शामिल है.

बता दें कि बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने दो सीट तरारी और रामगढ़ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा, इमामगंज में जीतन राम मांझी की पार्टी हम की दीपा मांझी और बेलागंज में जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी को भाजपा ने अपना समर्थन दिया है.

इसे भी पढें:-

देश में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ मचाएगा तबाही! 110 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *