Google Chrome यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी CERT-In (कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने नई वॉर्निंग जारी की है, जिसे हाई सिवियरिटी कैटेगरी में रखा है. हाई सिवियरिटी कैटेगरी का मतलब है कि यह बेहद संवेदनशील है. दरअसल, सिक्योरिटी एजेंसी ने गूगल के वेब ब्राउजर के आर्बिटरी कोड में कई खामियां पाई हैं, जिसका हैकर्स फायदा उठाकर यूजर्स की निजी जानकारियां चुरा सकते हैं.
हैकर्स चुरा सकते हैं बैंक डिटेल
सरकार की ओर से जारी इस चेतावनी में कहा गया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में यह दिक्कत क्रोम के एक्सटेंशन में गलत तरीके से इंप्लीमेंटेशन के कारण आई है. क्रोम ब्राउजर में यह गड़बड़ी हैकर्स को यूजर के सिस्टम का रिमोट एक्सेस दे सकता है, जिससे हैकर्स इसका फायदा उठाकर गूगल क्रोम के सिक्योरिटी प्रोटेक्शन को बाईपास कर सकते हैं. साथ ही गूगल क्रोम यूजर्स की निजी और बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड आदि चोरी कर किसी बड़े साइबर अटैक को अंजाम दे सकते हैं.
CERT-In ने जारी चेतावनी में कहा है कि यूजर्स अपने PC में गूगल क्रोम ब्राउजर को लेटेस्ट 130.0.6723.69 वर्जन के साथ अपडेट कर दें क्योंकि पहले के वर्जन के आर्बिटरी कोड में दिक्कत है. वहीं, यदि आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर यूज करते हैं, तो उसे तुरंत अपडेट कर दें, जिससे किसी बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड से बचा सकता है.
इस तरह अपडेट करें Google Chrome
गूगल क्रोम वेब ब्राउजर को PC में अपडेट करने के लिए सबसे पहले ब्राउजर को लॉन्च करें.
अब ऊपर दाहिनी ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स पर क्लिर करें.
जैसे ही आप यहां About Chrome पर टैप करेंगे आपको आपने ब्राउजर का वर्जन दिख जाएगा और नया वर्जन अपडेट होने लगेगा.
इसके बाद अपडेट डाउनलोड हो जाए तो आपको दोबारा से गूगल क्रोम ब्राउजर को लॉन्च करना होगा.
इस के लिए आपको एक बार फिर से About Chrome में जाएं और लेटेस्ट वर्जन 130.06723.92 के साथ अपडेट करना होगा.
यह भी पढ़ें:-UP: यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने बताया संवैधानिक, हाई कोर्ट का फैसला खारिज