Sensex opening bell: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, जानिए किस लेवल पर सेंसेक्स-निफ्टी कर रहे कारोबार

Sensex opening bell: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार फिर से लाल निशान में खुला. वहीं, बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार शुरू करते हुए नजर आए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 9 बजे करीब 83.63 अंकों की गिरावट के साथ 78591.55 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. ऐसे ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का एनएसई भी 59.9 अंक की गिरावट के साथ 23823.55 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स

निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील सबसे ज्यादा नुकसान में हैं, जबकि टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई लाभ में हैं. सेक्टरों में बैंक को छोड़कर, कैपिटल गुड्स, ऑटो, फार्मा, रियल्टी और मीडिया में 1-1 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी दूसरे इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं.

ये कंपनियां जारी करेगी वित्तीय नतीजे

वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, आज कुछ कंपनिया अपने वित्तीय तिमाही जारी कर सकती है, जिसमें  आयशर मोटर्स, एल्केम लैबोरेटरीज, अपोलो टायर्स, वोडाफोन आइडिया, एस्ट्राजेनेका फार्मा, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, दिलीप बिल्डकॉन, डिशमैन कार्बोजेन एमसिस, दीपक नाइट्राइट, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, एचईजी, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, केएसबी, एनबीसीसी इंडिया, पीआई इंडस्ट्रीज, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, शिल्पा मेडिकेयर, सिगाची इंडस्ट्रीज, एसकेएफ इंडिया, सन टीवी नेटवर्क, थर्मैक्स, टॉलिन्स टायर्स, टोरेंट पावर, यूनिकेम लैबोरेटरीज, वैरोक इंजीनियरिंग, वॉकहार्ट और जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज शामिल है.

इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: आज मेष, कर्क समेत इन राशि के जातकों को रहना होगा सावधान,पढ़ें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *