Birsa Munda Chowk: दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदला, ‘बिरसा मुंडा चौक’ होगा नया नाम

Birsa Munda Chowk: दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदल कर अब ‘बिरसा मुंडा चौक’कर दिया गया है. आज ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि यहां आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा. यहा बिरसा मुड़ा की  प्रतिमा और उस चौक का नाम देखकर न केवल दिल्ली के नागरिक बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड पर आने वाले लोग भी निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरित होंगे.

काले खां का इतिहास

राजधानी दिल्ली में दशकों पुराने सराय काले खां का अब नया नाम बिरसा मुंडा रखा गया है. सराय काले खां का नाम सूफी संत काले खां के नाम पर रखा गया था. बता दें कि ये इलाका दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली में आता है, वहीं, इसके सबसे नजदीक से रिंग रोड निकलता है. जहां आज सराय काले खां बस अड्डा, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन है और नमो भारत मेट्रो स्टेशन तैयार हो रहा है. कहा जाता है कि काले खां 14वीं-15वीं शताब्दी के एक सूफी संत थे. जिनका मुगल काल में दिल्ली के इस इलाके में विश्राम स्थल था.

इसे भी पढें:-Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, धन लाभ के बनेंगे योग; दूर होगी आर्थिक तंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *