MahaKumbh 2025: इस बार का महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है, जिसे लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरम पर है. ऐसे में इस बार के महाकुंभ मेला क्षेत्र से ट्राई एंगल ट्रेन चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मेमू व अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनों को चलाने की योजना है. जिनका सीधा जुड़ाव अयोध्या और वाराणसी से होगा.
दरअसल, पुनर्स्थापित श्रीराम मंदिर एवं विश्वनाथ धाम के कारण काशी-अयोध्या में पलट प्रवाह से सर्वाधिक दबाव रहेगा. ऐसे में रेलवे बोर्ड सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) रविंदर गोयल ने बताया कि रेलवे इसी दिशा में तैयारी कर रहा है.
इन सुविधाओं का लाभ लें सकेंगे श्रद्धालु
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 7.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. ऐसे में प्रयागराज मेला क्षेत्र में रेलवे स्टेशन विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत प्रयागराज संगम और झूंसी से वाराणसी के लिए सीधी सेवा मिलेगी. साथ ही स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया बनाई जा रही है जहां यात्री विश्राम समेत हर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी.
इसे भी पढें:-अब ट्रेन के अंदर या पटरियों के ऊपर रील बनाना पड़ेगा भारी, रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को दिया ये निर्देश