Parliament winter session: संसद के शीतकालीन सत्र के चौथा दिन भी विपक्ष के हंगामे के भेंट चढ़ गया. सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने अदाणी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके लिए सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दायर किया है.
बता दें कि कांग्रेस सांसद 25 नवंबर को शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही लोकसभा में अदाणी मामले पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं. जिसपर सभापति ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. साथ ही कहा कि नियम नंबर 267 तबाही का हथियार बन गया है, जिससे देश और जनता दोनों को ही नुकसान हो रहा है. इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी.
अदाणी मामले में चर्चा को लेकर हंगामा
सांसद मणिकम टैगोर ने अपने प्रस्ताव में कहा कि वो तत्काल महत्वपूर्ण अदाणी मामले पर चर्चा की मांग करते है. अदाणी ग्रुप पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और प्रतिभूति धोखाधड़ी के हालिया आरोपों पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अनुमति चाहता हूं.
चर्चा से भाग रही केंद्र सरकार
वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार अदानी, संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब सरकार चाहती ही नहीं है कि संसद चले तो भ्ला वो कैसे चल सकता है.
इसे भी पढें:-Stock Market: मजबूती के साथ शेयर बाजार की शुरूआत, जानें सेंसेक्स–निफ्टी का हाल