EPFO 3.0 : सरकार ईपीएफओ 3.0 पहल के तहत EPFO मेंबर्स की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई उपाय पेश करने पर काम कर रही है. सरकार के इन योजनाओं के जरिए केंद्रीय श्रम मंत्रालय कर्मचारियों के पेंशन कंट्रीब्यूशन और डेबिट कार्ड के समान एक एटीएम कार्ड जारी करने पर विचार कर रहा है. खास बात ये है कि इस कार्ड से ईपीएफओ मेंबर्स भविष्य में पीएफ का पैसा सीधे एटीएम निकाल सकेंगे.
हालांकि इस योजना के मई-जून 2025 तक लागू होने की संभावना है. वहीं, आज के समय में EPFO मेंबर्स को ईपीएफ खाते से जुड़े अपने बैंक अकाउंट में विड्रॉल अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए 7 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. यह सभी विड्रॉल औपचारिकताओं को पूरा करने और ईपीएफओ को जरूरी डॉक्युमेंट डिपॉजिट करने के बाद ही होता है.
हट सकता है पीएफ कंट्रीब्यूशन की सीमा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार कर्मचारियों के पीएफ कंट्रीब्यूशन पर लगी 12 फीसदी की सीमा को हटाने पर विचार कर रही है. हालांकि यह परिवर्तन कर्मचारियों को उनकी सेविंग के आधार पर अधिक योगदान करने का विकल्प देगा. लेकिन इंप्लॉयर का योगदान निश्चित रहेगा, जिसकी गणना कर्मचारी के वेतन के फीसदी के रूप में की जाएगी.
EPFO 3.0 : पेंशन में भी हो सकता है इजाफा
इसके अलावा, कर्मचारी पीएफ कंट्रीब्यूशन पर लगी सीमा को भी हटाई जा सकती है, जबकि इंप्लॉयर का योगदान 12 फीसदी पर स्थिर रहेगा. इस बदलाव का प्रभाव पेंशन राशि पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पेंशन अंशदान भी 8.33 फीसदी पर ही स्थिर रहेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेंशन राशि तभी बढ़ेगी जब सरकार पीएफ कटौती के लिए वेतन सीमा बढ़ा देगी, जो वर्तमान में 15,000 रुपए निर्धारित है.
अधिक PF कटौती की मांग कर सकते EPFO मेंबर्स
बता दें कि EPFO मेंबर्स को वॉलेंटरी पीएफ (VPF) का विकल्प चुनकर अधिक योगदान करने की अनुमति देता है. ऐसे में कर्मचारी अपने अनिवार्य 12 फीसदी योगदान से अधिक पीएफ कटौती की मांग कर सकते हैं. वहीं, अधिकतम वीपीएफ योगदान मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 100 फीसदी तक हो सकता है, जिसमें मूल योगदान के समान ब्याज दर भी हो सकती है.
इसे भी पढें:-Diabetes के मरीज अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये सब्जियां, नहीं खानी पडेगी दवा