Panchak In December: दिसंबर में ये पांच दिन है बेहद अशुभ, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Panchak In December: इस साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू हो गया है. इस दौरान कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तित करेंगे. ऐसे में ही इस महीने के पांच बेहद ही अशुभ रहने वाला है, जिसे पंचक के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए.  

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक की शुरुआत 7 दिसंबर से होकर 11 दिसंबर को समाप्त होगा. यह साल का आखिरी पंचक है. शनिवार के दिन पड़ने वाली पंचक तिथि अशुभ मानी जाती है. इसे मृत्यु पंचक कहा जाता है. इस अवधि में दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं पंचक के दिनों में आपको क्या नहीं करना चाहिए. 

पंचक क्या है?

हिन्दू पंचांग के मुताबिक, नक्षत्रों को तत्व माना गया है. इसमें कुछ नक्षत्रों को शुभ और कुछ को अशुभ माना जाता है. ऐसे में ही पांच नक्षत्रों धनिष्ठा, शततारका, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती का संयोग अशुभ माना जाता है. वहीं, नक्षत्रों की इस स्थिति को पंचक कहा जाता है.

दिसंबर माह में पंचक कब है?

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, दिसंबर माह में पंचक 7 दिसंबर 2024 को प्रातः  5:07 बजे शुरू होगा और 11 दिसंबर को प्रातः 11:48 बजे समाप्त होगा. शनिवार से प्रारंभ होने वाले पंचक को मृत्यु पंचक कहा जाता है. वहीं, मृत्यु पंचक पर बुरी शक्तियों का प्रभुत्व है जिसके कारण व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से कष्ट होता है.

पंचक के दौरान क्या न करें?
  • पंचक के दिन कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. 
  • इसके अलावा इस दिन घर में कोई भी नया काम भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर में वास्तुदोष उत्पन्न हो सकता है. 
  • पंचक के दिनों में दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. दक्षिण दिशा यम की दिशा है. 
  • पंचक के दिन नई चीजें न खरीदें, नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है.
  • पंचक के दिनों में विवाहित स्त्री को अपने मायके या ससुराल नहीं जाना चाहिए. इस दौरान यात्रा कष्टकारी हो सकती है. 

इसे भी पढें:-

Health Tips: सर्दियों में आपको भी लगती है ज्‍यादा ठंड़ी, हो जाए सावधान इस विटामिन की हो सकती है कमी


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *