Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन प्रचंड जीत हासिल की है, लेकिन जीत के 11 दिन बाद भी वो सरकार बनाने की प्रक्रिया में उलझी हुई है. दरअसल, इस गठबंधन को 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटों पर जीत हासिल हुई है. महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. ऐसे में इस बात पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है कि यहां का मुख्यमंत्री कौन होगा?
भाजपा नेताओं ने की बैठक
इसी बीच आज दोपहर तीन बजे सीएम आवास पर महायुति की बैठक होने वाली है, जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है. हालांकि कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. वहीं, हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा नेताओं ने मुंबई में पार्टी के राज्य कार्यालय में बैठक की.
अजाद मैदान पहुंचे महायुति के नेता
बता दें कि पांच दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले महायुति के नेता आज़ाद मैदान पहुंचे. इस दौरान शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, ‘सबकुछ अच्छे से हो रहा है… उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. वहीं, इस बार क्या एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा होंगे, इसके बारे में हमें आज शाम को पता चलेगा. हम (शिवसेना) आज शाम को एक बैठक करेंगे.
इसे भी पढें:- Panchak In December: दिसंबर के महीने में ये पांच दिन है बेहद अशुभ, भूलकर भी न करें ये गलतियां