4 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 4 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और गांदा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
4 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा. नौकरी करने वाले लोगों की बड़े अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. आपका प्रमोशन हो सकता है. बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. व्यवसाय में लाभ प्राप्त हो सकता है. पार्टनरशिप में व्यापार के दौरान आपको सावधानी बरतनी होगी. विरोधियों से सावधान रहे.
वृषभ राशि
आज आपको कार्यक्षेत्र व्यक्तिगत समस्याओं से परेशान होना पड़ सकता है. किसी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहे. आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. शेयर मार्केट के कार्य में लगे लोगों को अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है. राजनीति से जुड़े जातकों को आय और मान सम्मान की बढ़ोतरी हो सकती हैं.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. यदि आपने किसी काम में निवेश किया, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा. बिजनेस को लेकर पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल की, तो उससे समस्या हो सकती है. माताजी से आपकी कहासुनी हो सकती है
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. आप काफी एनर्जी से भरपूर रहेंगे. आप अपनी जिम्मेदारियों को भी आसानी से पूरा करेंगे. जीवनसाथी को कोई शारीरिक कष्ट होने से समस्या आएगी. बुद्धि व विवेक से कोई निर्णय लेंना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी. प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. बिजनेस में दूसरे के भरोसे रहना आपका कोई भारी नुकसान करा सकता है. संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे, जिसके लिए आपको उनकी फरमाइशों को पूरा करना होगा. आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा. आपकी आय में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी छवि और निखरेगी. विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा. आपको घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है. आपको अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा. परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट के कारण भागदौड़ अधिक रहेगी. आपका कोई पुराना रोग बढ़ सकता है. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा. आपको कोई पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं. आपको पारिवारिक समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा. संतान की पढ़ाई-लिखाई में ध्यान थोड़ा कम लगेगा. आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.
धनु राशि
आज आपको कोई भी काम सोच समझकर करना होगा. आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में समस्याएं खड़ी होगी. आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसे आप किसी दूसरे पर ना डालें. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को थोड़ा सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करना होगा.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आपको अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि आप किसी मकान और दुकान आदि की खरीदारी की भी आप योजना बना सकते हैं, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें, क्योंकि उसे वापस मिलने में समस्याएं आएंगी.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपके परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है.परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात शुरू हो सकती हैं. आपकी कोई खोई हुई प्रिय वस्तु आपको वापस मिल सकती है. राजनीतिक की ओर कदम बढ़ा रहे लोग अपने विरोधियों से थोड़ा सतर्क रहें.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए ठीकठाक रहने वाला है. आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी. किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से आपके और आपके जीवनसाथी के बीच खटपट हो सकती है. आपको अपनी जिम्मेदारियों को भी आसानी से पूरा कर सकेंगे, क्योंकि आपका रुका हुआ धन आपको मिलने की संभावना है.
इसे भी पढ़े:- Panchak In December: दिसंबर में ये पांच दिन है बेहद अशुभ, भूलकर भी न करें ये गलतियां
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)