UP: आज अयोध्‍या के मस्जिदों में होगी कुरानख्वानी व हिंदू पक्ष का भी कार्यक्रम, अलर्ट जारी

UP: आज अयोध्‍या में मुस्लिम समाज की ओर से मस्जिदों में कुरानख्वानी की जाएगी, वहीं, हिंदू संगठनों के भी कार्यक्रम होंगे. ऐसे में गुरूवार की शाम से ही शहर के प्रवेश द्वार पर एहतियातन सतर्कता बरतते हुए आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई.

इस दौरान टेढ़ी बाजार चौराहा, लता मंगेशकर चौक, बंधा तिराहा, उदया चौराहा समेत अन्य प्रवेश द्वार पर भी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, आने जाने वाले वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है, साथ ही जरूरत पड़ने पर लोगों के पहचान पत्र भी चेक किए जा रहे है.

राममंदिर परिसर की बढ़ाई गई सुरक्षा

हिंदूओं और मुस्लिम समाज दोनों के कार्यक्रमों को लेकर अयोध्या में सतर्कता बढ़ाई गई है. इस दौरान राममंदिर परिसर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है, साथ ही रामनगरी के सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. खुफिया एजेंसियों द्वारा शहर के सभी होटलों, धर्मशालाओं और सराय आदि पर ठहरे बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है.

सादी वर्दी में होंगे खुफिया पुलिसकर्मी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया पुलिस व सादी वर्दी में पुलिसकर्मी होटल धर्मशालाओं पर अपनी निगाह बनाए रखे हैं. यहां रूके हुए सभी बाहरी लोगों की पहचान पत्र को भी चेक किया गया व सत्यापन कराया गया. इसके अलावा, बाहरी दुकानदारों को यहां से हटाया जा रहा है. वहीं, एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के मुता‍बिक, राममंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. पूरे मंदिर परिसर को लगातार खंगाला जा रहा है, 24 घंटे परिसर की निगरानी की जा रही है.

इसे भी पढें:- Gold Price Today : सोने के कीमतों में मामूली वृद्धि, जानिए आपके शहर में किस लेवल पर ट्रेंड कर रहे गोल्‍ड-सिल्‍वर


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *