UP Vidhan Sabha Session: आज यूपी विधानमंडल के सत्र का दूसरा दिन है. इस दिन विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17865.72 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. साथ ही मूल बजट 2.42 फीसदी, 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव लाए गए. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद रहे.
सदन में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सत्र के दौरान विपक्ष ने कई सवाल उठाएं, लेकिन उनके सही तथ्यों को रखना भी उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इस समय देश और दुनिया के सामने बेरोजगारी बड़ी चुनौती है, जो हमारे प्रदेश के सामने भी है.
इन पदों पर जल्द होगी भर्ती
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने शिक्षकों की भी भर्ती की है. इसके माध्यमिक शिक्षा परिषद में भी 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है. वहीं, अभी माध्यमिक, उच्च, तकनीकि शिक्षा के लिए चयन बोर्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में जल्द ही उनमें भी भर्ती की जाएगी.
बिना किसी भेद भाव हो रहीं भर्तियां
इसके अलावा, पुलिस विभाग में भर्ती को लेकर कहा कि इसमें भी 1.70 लाख पदों पर भर्ती की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के युवा उसमें चयनित हुए हैं. इतना ही नहीं, स्वास्थ्य, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों में भर्ती की गई है. सभी भर्तियां बिना किसी भेदभाव के की गई हैं.
आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाकर हो रही राजनीति
69 हजार शिक्षक भर्ती पर कहा कि सामान्य के लिए 34 हजार पदों में भर्ती होना था. केवल 20 हजार पदों पर भर्ती हुई. आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाकर राजनीति की जा रही है. पहले की सरकारों में फर्जी डिग्री के आधार पर भर्ती कर दी जाती थी, लेकिन आज यह नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय वो था जब फर्जी डिग्री वाला उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष बन गया था. आज भर्ती प्रक्रिया में कोई खामी नहीं. आज पारदर्शिता पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता.
सीएम योगी ने आगे कहा कि आज हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश में अधिक से अधिक इन्वेस्ट आए, जिससे युवाओं को नौकरी मिल सके. आज यूपी में सुरक्षा की भावना जाग्रत हुई है. उन्होंने कहा कि एमएसएमई के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा. साथ ही जगह-जगह रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं.
इसे भी पढें:- लोकसभा में पेश हुआ One Nation One Election विधेयक, जानिए इससे पहले देश में कब दोनों चुनाव हुए थें एक साथ