Parliament Session: संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों का हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी लगातार बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर संसद में हंगामा कर रहे है. ऐसे में राहुल गांधी का कहना है कि उन्हें संसद में जाने से रोका जा रहा है, तो वहीं, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा, जिससे वह नीचे गिर गए और उन्हें चोट भी आई है.
प्रियंका-खरगे के बीच धक्का-मुक्की
हालांकि, कांग्रेस ने भी प्रत्यारोप करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ धक्का-मुक्की हुई है. इस स्थिति को देखते हुए गुरुवार के दिन लोकसभा की कार्यवाही पूर्व सांसद ई.वी.के.एस. एलंगोवन को श्रद्धांजलि देने के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
यह भी जानें
वहीं, इससे पहले बुधवार के दिन भी विपक्षी नेताओं ने जमकर हंगामा किया था, जिससे सदन की कार्रवाई रद्द करनी पड़ी थी. गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में जो बयान दिया था, उसी को लेकर विपक्ष बवाल कर रहा है. अमित शाह ने विपक्षी दलों के नेताओं पर बाबा साहेब के नाम का दुरुपयोग अपने फायदे के लिए करने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढें:- UP: युवाओं के लिए खुशखबरी! साल 2025 में मिलने वाला है यूपी को पहला खेल विश्वविद्यालय