UP: ‘कोई भी हो विधानसभा की गरिमा बरकरार रखनी चाहिए’, विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान

UP Vidhan Sabha: यूपी विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का बयान सामने आया है. उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चाहे कोई भी हो विधानसभा की गरिमा बरकरार रखनी चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष का यह बयान सपा विधायक अतुल प्रधान के विधानसभा सत्र से निष्कासित करने के बाद आया है.

बता दें कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दे पर सत्तापक्ष व विपक्ष में तीखी नोक झोंक हुई. इस दौरान सपा सदस्‍यों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर निशाना साधा. वहीं, पाठक ने भी उन्‍हें करारा जवाब दिया. आरोप-प्रत्यारोप के बीच सपा सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे. मना करने के बाद भी नारेबाजी करते रहने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा विधायक अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया.

खत्म करा दूंगा आपकी विधायकी

दरअसल, हंगामे के बीच सपा विधायक अतुल प्रधान ने फिर टिप्पणी की तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पहले समझाया और शांत होने का निर्देश दिया, लेकिन वो नहीं मानें. ऐसे में उन्‍होंने सपा सदस्‍य को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया. उन्होंने मार्शल को आदेश देते हुए कहा कि उठाकर बाहर फेंक दो. रिपोर्ट के मुातबिक, उन्‍होंने यहां तक कहा कि आपकी विधायकी खत्म करवा दूंगा. ऐसे में पांच मार्शल आए और विधायक को उठाकर बाहर ले गए.

इसे भी पढें:- Parliament Session: संसद में हंगामा, घायल हुए बीजेपी सांसद, सदन की कार्यवाही  2 बजे तक स्थगित


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *