ICC Champions Trophy: ICC और PCB के बीच बनी सहमति, हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएंगी चैंपियंस ट्रॉफी

ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहा विवाद अब समाप्‍त हो गया है. दरअसल आईसीसी और पीसीबी के बीच हाइब्रिड मॉडल को लेकर सहमति बन गई है. ऐसे में अब भारतीय टीम अपने मैच नेचुरल वेन्यू पर खेलेगी. वहीं, इस मामले के सुलझने के बाद अब जल्‍द ही चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी किया जा सकता है.

बता दें कि आईसीसी ने केवल चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं बल्कि 2025-27 तक के साइकिल के लिए नए नियम का ऐलान किया है, जो अगले तीन वर्षो के सभी आईसीसी टूर्नामेंट पर लागू होगा. इस नियम के मुताबिक, मैच भारत और पाकिस्तान किसी भी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करते हैं, तो भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे.

इसे भी पढें:-

UP: यूपी विधानसभा में हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास, अनिश्चित काल के लिए कार्यवाही स्थगित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *