23 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 23 दिसंबर को पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
23 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहना होगा. बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छा प्रमोशन मिल सकता है. आपके मान सम्मान बढ़ेगा. साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है. आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी. संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं. आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है. आपको अपनी सेहत में कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ेगा.
मिथुन राशि
आज आपको कोई भी काम मेहनत और लगन से करना होगा. आपको अपने खर्चों को लेकर कोई टेंशन बनी रहेगी. आपको अपने आर्थिक मामलों में सोच समझकर चलने की आवश्यकता है. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. किसी काम को लेकर आपको दूसरों पर डिपेंड नहीं रहना है. संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपका किसी नए घर को खरीदने का सपना पूरा होगा. भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा, जिससे आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा और कामों को करने में आपको आसानी होगी. निर्णय लेने की क्षमता आपकी बेहतर रहेगी. विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा.
सिंह राशि
आज के दिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. पहले का किया गया कोई निवेश आपको अच्छा लाभ दिला सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. आपका कोई मित्र आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है. आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं. बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग किसी अच्छे स्कीम में इन्वेस्टमेंट करेंगे. आपका कोई सरकारी काम के पूरा हो सकता है, जिससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी. आपको किसी की बातों में आने से बचना होगा. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है. बिजनेस में आपका कहीं फंसा हुआ धन आपको मिल सकता है. आपके सहयोगी कामो में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे. आपको किसी परोपकार के कार्यो में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी. किसी को उधार दिया धन मिलने की संभावना है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए उलझनो से भरा रहने वाला है. आपको कोई काम करना भविष्य में अच्छा लाभ रहेगा. आपकी तरक्की होने से खुशी होगी. राजनीति से जुड़े लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. तकनीकी क्षेत्रो में आपको फायदा मिलेगा. पारिवारिक मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा.
धनु राशि
आज का दिन आपके सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा. लंबे समय से रुका हुआ आपका कोई काम पूरा हो सकता है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे, जिससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा. आप नौकरी में बदलाव के बारे में ना सोचें.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है. करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. बिजनेस की योजनाएं गति पकड़ेगी. किसी धार्मिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. पहले का लिया हुआ कोई कर्जा काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. किसी अजनबी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आपको अपने किसी करीबी से कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आपका कोई पुराना लेनदेन आपको समस्या देगा. नौकरी में आप किसी काम को लेकर लापरवाही ना दिखाएं.
मीन राशि
आज के दिन आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय न लें. परिवार में सदस्यों के बीच आपको सामंजस्यता बनाए रखनी होगी. विद्यार्थियों का मन इधर-उधर के कामों में लगेगा, जिससे उनकी पढ़ाई में विघ्न उत्पन्न होंगे. धन संबंधित मामले आपको परेशान कर सकते है.
इसे भी पढ़े:- Mahakumbh में पहली बार पर्यटक लें सकेंगे डोम सिटी का आनंद, संगम नगरी में होगा हिल स्टेशन जैसा होगा एहसास
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)