Mahakumbh :13 जनवरी से महाकुंभ मेले का शुभारंभ हो रहा है, इस दौरान देश विदेश से लोग संगम नगरी प्रयागराज आते है. ऐसे में करोड़ों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अरैल में पहली बार डोम सिटी तैयार की जा रही है. बता दें कि इसे पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस तैयार कर रही है.
पूरी तरह होंगे बुलेट और फायर प्रूफ
वहीं, कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि यह पहला मौका होगा जब महाकुंभ में किसी स्थान पर रुकने वाले पर्यटकों या श्रद्धालुओं को हिल स्टेशन जैसा एहसास होगा. उन्होंने बताया कि डोम सिटी 51 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है, जो 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर बनाई जा रही है, और इसमें 32×32 के कुल 44 डोम बन रहे हैं. जिसमें 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के डोम हैं. ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं.
बनाए गए 176 कॉटेज
बता दें कि इसमें पर्यटक अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुंभ का नजारा देख सकते हैं. इसके अलावा, पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं, जहां ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी. 16×16 के हर एक कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी. वहीं, बात करें कॉटेज के किराए कि तो स्नान पर्व के दिन 81 हजार और सामान्य दिनों में 41 हजार होगा.
इसी प्रकार डोम का किराया स्नान पर्व के दिन एक लाख 10 हजार और सामान्य दिनों के लिए 81 हजार रखा गया है. बता दें कि इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुतियों की भी व्यवस्था होगी.
इसे भी पढें:- Namo Bharat Train: अब ‘नमो भारत’ ट्रेन से सफर करना होगा आसान, टिकट पर मिलेगा 10 प्रतिशत की छूट