PM Modi आज 71000 युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर के 45 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और उन्‍हें संबोधित भी करेंगे. पीएमओ की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 23 दिसंबर को नवनियुक्त 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस दौरान उपस्थित युवाओं को संबोधित भी करेंगे.

45 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला

इसके आज देशभर में 45 स्थानों पर ये रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे, जिसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए युवाओं की भर्तियां की जांएगी. ऐसे में देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे.

कई विभाग व मंत्रालयों में हो रही भर्तियां

बता दें कि पिछले कई महीनों से देशभर में रोज़गार मेला कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और नए नियुक्तियों को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों/केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू)/स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों आदि सहित आटोनॉमस विभागों में शामिल किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में खाली पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है. सभी रिक्त पदों को मिशन मोड में भरा जा रहा है.

आत्‍मनिर्भर पैकेज की घोषणा

राज्य स्तरीय रोजगार मेलों के आयोजन से देश में रोजगार सृजन के साथ-साथ युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार लाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. इससे युवाओं को राष्‍ट्र निर्माण और आत्‍म -सशक्तिकरण में भागीदारी के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे. भारत सरकार ने बिजनेस के अवसरों को बढ़ाने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की.

इस पैकेज के अंतर्गत सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए विभिन्न दीर्घकालिक योजनाओं/कार्यक्रमों/नीतियों को शामिल करते हुए राजकोषीय प्रोत्साहन प्रदान कर रही है.

इसे भी पढें:-Namo Bharat Train: अब ‘नमो भारत’ ट्रेन से सफर करना होगा आसान, टिकट पर मिलेगा 10 प्रतिशत की छूट


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *