25 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 25 दिसंबर को पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन चित्रा नक्षत्र और अतिगंदा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
25 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी. आप जोश से भरपूर रहेंगे. वैवाहिक जीवन में प्रेम व स्नेह भरपूर रहेगा. आपको अपने पारिवारिक खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा. कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको परेशान कर सकता है. आपको अपनी मेहनत का कार्य क्षेत्र में पूरा फल मिलेगा. किसी काम को पूरा करने में आपको समस्या आएगी.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग करेंगे. किसी नए काम में आप इन्वेस्टमेंट सोच समझकर करें. आपके साथ कोई धोखा हो सकता है. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा आर्डर मिलेगा.
मिथुन राशि
आज के दिन आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है. आपके किए गए कामों की सराहना होगी. आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा. आपके अधिकारी भी आपके कामों से खुश रहेंगे. रोजगार में को लेकर परेशान चल रहे लोगों की समस्या से उन्हें छुटकारा मिलेगा. आपके परिवार में किसी महत्वपूर्ण चर्चा पर बातचीत हो सकती है.
कर्क राशि
आज के दिन आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से खूब पटेगी. ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा. आपको अपने पिताजी की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, क्योंकि वह काम को लेकर कोई अच्छी सलाह दे सकते हैं. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपको अपने कामों को लेकर मेहनत अधिक करनी होगी. आप अपनी सेहत में उतार-चढ़ाव के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे. बिजनेस में आपकी किसी योजना से आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आप अपने भाई के लिए भी कोई बिजनेस करा सकते हैं. भाई बहन के रिश्तों में मजबूती आएगी.
कन्या राशि
आज आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. आप परोपकार के कार्यों से जुड़कर आप नाम कमाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपके कामों से प्रशंसा होगी. आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर थोड़ी टेंशन रहेगी. लंबे समय से गुप्त आपका कोई राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है. जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.
तुला राशि
आज आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको उचित व्यक्तियों का मार्गदर्शन मिलेगा. आपको यदि कोई आंखों से संबंधित समस्या हो, तो उसमें दिल बिल्कुल ना दें. आपको अपने पारिवारिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति से बातचीत नहीं करनी है. लंबे समय से रुका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी. विद्यार्थी पढ़ाई में लापरवाही न बरते, वरना आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. माता जी की सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपके ऊपर जिम्मेदारियां थोड़ा अधिक रहेगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. आप अपनी आय के बढ़ने से खुश रहेंगे. आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा. आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है. आपको अपने लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.
मकर राशि
आज आप कोई काम साझेदारी में कर सकते है, जो आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कोई कानूनी मामला आपको सफलता देगा, जिससे आपकी प्रॉपर्टी में भी वृद्धि होगी. पहले का किया हुआ कोई इंवेस्टमेंट आपको अच्छा लाभ दिला सकता है. बिजनेस में आपको कोई सरकारी टेंडर मिल सकता है, जो आपकी इन्कम को बढ़ाएगा.
कुंभ राशि
आज आपको अपने कामों को मेहनत और लगन से करना होगा. व्यापार के सिलसिले में कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जल्दबाजी में किसी से कोई वादा करने से बचें. आपकी कुछ अपरिचित लोगों से मुलाकात होगी. आपको अपने मित्रों की सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. परिवार के सदस्यों के करियर से जुड़ा कोई फैसला आप सोच समझ कर ले.
मीन राशि
आज आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. लापरवाही करने से समस्या बढ़ सकती है. पारिवारिक समस्याओं को लेकर आपकी थोड़ी टेंशन बढ़ेगी. आपके खर्च अधिक रहेंगे, जो आपको परेशानी देंगे. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आज आपको रुपए पैसे का लेनदेन से बचना होगा.
इसे भी पढ़े:- अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र! शिक्षा मंत्रालय ने RTE Act में किया बदलाव
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)